जानिए कब है गणेश चौथ और इस दिन का सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त किस समय है. तो यहां हम आपको Ganesh Chauth से जुड़ी सारी जानकारी बेहद आसान शब्दों में बताने की कोशिश करेंगे, इस लेख में आपको तिथि, त्योहार और अभिजीत मुहूर्त के बारे में बताया गया है.
गणेश चौथ 2023
गणेश चौथ (गणेश चतुर्थी) 19 सितंबर 2023 को मंगलवार के दिन है. इस दिन का अभिजित मुहूर्त व शुभ समय दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक है. इस दिन 19 तारीख को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी, बाद में पंचमी तिथि शुरू हो जाएगी.
Ganesh Chauth | 19 September 2023 (Upto 1:43 pm) |
Day | Tuesday |
Tithi | Chaturthi |
Paksha | Shukla |
Nakshatra | Swati |
कुछ प्रश्नों के उत्तर:-
-
गणेश चतुर्थी कब है?
गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है.
-
गणेश चतुर्थी को कौन सा डे है?
Ganesh Chaturthi को मंगलवार का दिन है.
यह भी पढ़े: